नीतीश बोले: बिहार को 2020 तक ओडीएफ का लक्ष्य, दुनिया में सबसे खतरनाक चीज है पोर्न साइट

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन था। सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया। साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से कराये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार को 2020 तक ओडीएफ का लक्ष्य है। सूबे में बढ़ रहे अपराध पर कहा कि अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर है। उन्होंने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ चीजें पढ़ लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में सबसे खतरनाक चीज पोर्न साइट है। पोर्न साइट पर बैन के लिए हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने अभिभाषण का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में सात निश्चय पर तेजी से काम चल रहा है। नल जल योजना के तहत 19,324 वार्डों में पानी पहुंच गयी है। वहीं बिजली के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है। बिजली व्यवस्था में बिहार दिल्ली से बेहतर राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के लिए 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जा रही है। बिजली के जर्जर तारों को बदला जा रहा है। अलग फीडर से किसानों को बिजली दी जा रही है। बिहार सरकार सौर ऊर्जा पर भी काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार हर तबके के लिए काम कर रही है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पहल की जा रही है। सरकार ने 6040 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। जबकि 2621 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। चार हजार से ज्यादा आहरों के जीर्णोद्धार का काम जारी है। वहीं तालाब पर बसे गरीबों को घर के लिए सरकार पैसा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस काम का हम वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। सभी को मकान मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना से जोड़ा जायेगा। जिसके पास जमीन नहीं होगी, उसे लाभ मिलेगा। जमीन खरीदने के लिए लाभार्थियों को पैसे देंगे। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि 20668 महादलित परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है। बचे महादलितों को कैंप लगाकर राशन कार्ड दिया जा रहा है। महादलित परिवारों से ड्रॉप आउट बच्चों पर सरकार का विशेष ध्यान है।
उन्होंने कहा कि बिहार में मातृ शिशु मृत्यु दर में सुधार हुआ है। पहले एक सप्ताह में 39 मरीज ही पीएचसी तक पहुंचते थे। आज पीएचसी में पहुंचनेवालों की संख्या 10 हजार है। एपीएचसी के निर्माण के लिए लोग जमीन दे सकते हैं। एईएस पीड़ितों को आवास स्वीकृत की गयी है। जेई से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एससी-एसटी छात्रावासों का नया भवन बन रहा है। जर्जर एससी-एसटी छात्रावास की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण योजना की राशि बढ़ायी गयी है। योजना की राशि 25 करोड़ से 100 करोड़ की गयी है। अति पिछड़ा वर्ग को ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अनुमंडलों में आईटीआई कॉलेज खुलेंगे। सभी महिला आईटीआई में पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग की पढ़ाई हो रही है। बांका में उन्नयन योजना की शुरूआत की गयी है। माध्यमिक विद्यालय को अपग्रेड किया जा रहा है। हमारी सरकार से पहले 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे। हमारी सरकार में महज एक प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर रह गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका द्वारा छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है। ग्रामीण परिवहन योजना में अब ई-रिक्शा को भी शामिल किया गया है। वृद्धजन पेंशन योजना शुरू की गयी है। पेंशन के लिए अब बायोमैट्रिक सत्यापन की भी आवश्यकता नहीं है।

You may have missed