नीतीश की सभा में जब वृद्ध चिल्लाने लगा चोर है…चोर है… , तब सीएम ने मंच से कहा- छोड़ दीजिए
औरंगाबाद। औरंगाबाद के रफीगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के दौरान एक वृद्ध ने अजीबोगरीब तरीके से हंगामा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद भीड़ हक्का-बक्का रह गई। हुआ यह कि मुख्यमंत्री सोमवार को रफीगंज में चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। इस दौरान एक वृद्ध दोनों हाथ में कागज लिए चोर है… चोर है… चिल्लाने लगा। हंगामा देख सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और एक पुलिसकर्मी ने वृद्ध को गला पकड़कर धकेल दिया। उसके बाद पुलिसकर्मी वृद्ध को शांत करने और उसे हंगामा करने से रोकने में लगे रहे। वृद्ध के विरोध प्रदर्शन के चलते वहां कुछ देर तक के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री का भाषण चलता रहा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह वृद्ध को चुप कराया। इस बीच नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि छोड़ दीजिए। पुलिस के जवान उन्हें तंग न करें, वह कागज देना चाहते हैं तो ले लीजिए।
इसके बाद क्या था विपक्ष को बैठे-बैठे मुद्दा मिल गया और मुख्यमंत्री की सभा का यह वीडियो महागठबंधन खेमे में तेजी से वायरल हो गया। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने वीडियो को ट्विटर पर डाला है। उनके कुछ फॉलोवर्स ने लिखा है- किसी की नहीं सुनेंगे, तेजस्वी को चुनेंगे। कई तरह के नारे भी सोशल मीडिया पर गूंजने लगे हैं।