PATNA : धरना दे रहे नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई घायल, अस्पताल में भर्ती
पटना। राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर कड़ाके की ठंड में भी शीघ्र बहाली की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी डटे हुए हैं। करीब पांच हजार अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न जिलों से पटना आए हुए हैं। इस बीच धरना दे रहे नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जमकर पीटा। जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए। घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धरना स्थल पर अचानक हुई लाठीचार्ज से अफरातफरी मच गई। लाठीचार्ज में कुछ अभ्यर्थियों के सिर भी फूटे हैं, कई के हाथ में चोटें आई है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द बहाली नहीं की गई तो आत्मदाह कर लेंगे। ये अभ्यर्थी बीटीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण हैं।
सरकार और शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी
अभ्यर्थियों ने सरकार की नीति के खिलाफ भिक्षाटन भी किया। धरनास्थल पर बैठे कई अभ्यर्थियों के हाथ में जल्द बहाली नहीं होने पर आत्मदाह करेंगे। अन्य शिक्षकों के हाथ में ‘करो या मरो बहाली से कुछ कम नहीं’, ‘हम मर जाएंगे लेकिन बहाली लेकर रहेंगे और ‘पंचायत चुनाव से पहले करो बहाली’ वाले पोस्टर दिख रहे थे। बीच-बीच में सरकार और शिक्षामंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी होती रही। इन्हें डर है कि सरकार पूरी प्रक्रिया को पंचायत चुनाव में उलझा रही है।