PATNA : नियोजित कार्यपालक सहायकों पर लाठीचार्ज, बोले- सरकार कर रही मनमानी
पटना। तीन साल से नियोजन के लिए लड़ाई लड़ रहे संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायक ने गुरुवार को आवाज बुलंद की तो पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। बेल्ट्रॉन के अभ्यर्थियों का नियोजन करने और पुराना पैनल रद्द करने के विरोध में 100 से अधिक संख्या में नियोजित कार्यपालक सहायक के महिला-पुरुष अभ्यर्थी गुरुवार को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी (बीपीएसएम) के सामने इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माने तो उन पर जमकर लाठी बरसाई गई। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं इस घटना में आधा दर्जन युवकों को पुलिस की पिटाई से हल्की चोटें आई हैं। बीपीएसएम के बाहर लगभग 45 मिनट तक अभ्यर्थी प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पुलिस के साथ कई बार झड़प भी हुई। पुलिस को अभ्यर्थियों ने खूब छकाया। काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही। अंतत: पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को वहां से हटाकर प्रदर्शन शांत कराया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार उनके साथ मनमानी कर रही है और जब वह अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं तो उन्हें अपराधियों की तरह पीटा जा रहा है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि उनका नियोजन कराया जाए। आरोप है कि तीन साल से उनका पैनल है पर उनका नियोजन नहीं किया जा रहा है। बेल्ट्रॉन के पैनल का नियोजन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर वह गर्दनीबाग में धरना भी दे चुके हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।