नहाय-खाय के दिन से ही पटना पुलिस रहेगी अलर्ट मोड में, ‘तीसरी’ आंख से रखी जाएगी नजर
पटना। बुधवार से लोक आस्था का महापर्व शुरू होने जा रहा है। घाटों पर उमड़ने वाले भीड़ को देखते हुए पटना पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नहाय-खाय के दिन से ही पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी। पटना के हरेक घाटों पर पुलिस जवानों के साथ पुलिस के पदाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं तमाम चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल को लगाया गया है। खतरनाक घाटों पर भी पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि उस ओर कोई न जाए। पटना पुलिस की टीम बोट पेट्रोलिंग भी करेगी। एनडीआरएफ और एसीआरएस की टीम को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। पटना पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर संभव हो तो लोग अपने घरों में ही छठ करें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस माइक से कोरोना को लेकर आम लोगों को सतर्क भी करेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी माइक से लोगों को जागरूक करते नजर आएंगे। छठ पूजा के दौरान एसपी से लेकर डीएसपी रैंक तक के अफसरों को भी आॅनरोड रहने को कहा गया है। एसएससी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि छठव्रतियों व गंगा घाट पर जाने वाले श्रद्धालु अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं दें। किसी तरह की बात होने पर वे तुरंत पास में मौजूद पुलिस अफसरों से संपर्क करें। पुलिस के जवान तुरंत लोगों को मदद पहुंचाएंगे।
इधर, पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से भी अलग-अलग जगहों व गंगा घाटों पर नजर रखेगी। गंगा घाटों के पास भी सीसी कैमरे लगाए गए हैं। उसका कंट्रोल रूम वहीं घाट पर ही होगा, जबकि डायल 100 में स्थित सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।