नक्सलवाद पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘लाल’ का प्रदर्शन बसंत पंचमी पर

CENTRAL DESK : संचु फिल्मस के बैनर तले नक्सलवाद पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘लाल’ का प्रदर्शन बसंत पंचमी पर पूरे भारत में एक साथ होने जा रहा है। ज्ञात हो कि इस फिल्म को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। नक्सलवाद पर आधारित यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस आॅफिसर और नक्सलवादियों के बीच एक जंग को दर्शायेगी। जिसमें आम इंसान कैसे अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिये इस तरह के रास्ते को अपनाता है। फिल्म में एक ईमानदार पुलिस आॅफिसर के किरदार में आलोक कुमार, नक्सली की भूमिका में अमरदीप सिंह, तृषा खान, श्यामा राणा, अजय सिन्हा, अजीत विक्रम सिंह और इंदर उपाध्याय बादल सिंह नजर आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता सुजीत सुमन एवं सह निर्माता अजित विक्रम सिंह और निर्देशक नेहाल अहमद हैं।

You may have missed