December 23, 2024

PATNA : नए रूप रंग में आया पुराना पंचायत भवन गोनपुरा, डाकघर और पशुपालन डॉक्टर की सुविधाएं बहाल

फुलवारी शरीफ। पुराने और जर्जर हालत से मरम्मत व रिमॉडलिंग के बाद पटना का गोनपुरा पंचायत भवन अब नये रंग रूप और ढंग में आ गया है। हाल ही में गोनपुरा पंचायत की मुखिया आभा देवी की पहल पर राजद एमएलसी रामबली सिंह के कोटे से मिली राशि से जीर्णोद्धार कराया गया था। गुरुवार को पंचायत गोनपुरा में डाकघर जो पहले गली में था, उसको वहां शिफ्ट से कर इस भवन में शुरू कराया गया है। इसके अलावा यहां पशुपालन विभाग के डॉक्टर को ग्रामीण इलाके के जानवरों की इलाज व देख-रेख के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है। इन दोनों व्यवस्थाओं का शुभारंभ विधायक गोपाल रविदास, मुखिया आभा देवी और वेटनरी के डॉ. कविता रौत ने फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में राम अयोध्या शर्मा, पिंटू, सुजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed