BIHAR : नई दिल्ली, मुुंबई, हावड़ा आदि शहरों के लिए 33 हजार यात्रियों के साथ रवाना हुई 19 स्पेशल ट्रेनें
हाजीपुर। बुधवार को पटना, राजेंन्द्रनगर टर्मिनल, दानापुर, जयनगर, रक्सौल, मुजफ्फरपुर सहित 11 स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, पूणे, हावड़ा, अमृतसर, अहमदाबाद सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कुल 19 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे लगभग 33 हजार यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की। पटना से 04 तथा दानापुर एवं दरभंगा स्टेशन से 3-3 स्पेशल ट्रेनें खुलीं। इसी तरह मुजफ्फरपुर एवं राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 2-2, जबकि जयनगर, राजगीर, सहरसा, रक्सौल, एवं पाटलिपुत्र स्टेशन से एक-एक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। वहीं राजेन्द्रनगर टर्मिनल, सहरसा, राजगीर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा रक्सौल स्टेशन से 11 हजार से अधिक यात्री नई दिल्ली-दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल/बांद्रा टर्मिनल के लिए 4800 यात्री, हैदराबाद के लिए लगभग 6400, हावड़ा के लिए 2105 यात्री, सिकंदराबाद के लिए 2176, अहमदाबाद के लिए एवं अमृतसर के लिए लगभग 2400 से अधिक यात्रियों के साथ स्पेशलट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके अलावा बेंगलुरू, पूणे स्टेशनों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, जिससे बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।