December 22, 2024

फतुहा : धान खरीदारी के लिए प्रखंड कार्यालय में अब तक नहीं आया है कोई गाइडलाइन

फतुहा। सरकार ने भले ही बीते 23 नवम्बर से राज्य के सभी प्रखंडों में धान खरीदारी के लिए अधिसूचना जारी कर दी हो। लेकिन हकीकत यह है कि अधिसूचना जारी होने के चार दिन बाद भी पटना जिला के फतुहा प्रखंड में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है। सारे पैक्स गोदाम बंद हैं। कारण, जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक प्रखंड कार्यालय में धान की खरीदारी के लिए न तो कोई लक्ष्य निर्धारित की गई है और न ही इस संदर्भ में कोई गाइडलाइन व निर्देश आयी है।
इस बात की जानकारी देते बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि फिलवक्त धान की खरीदारी के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है तथा प्रखंड के सभी पैक्स गोदामों को धान की खरीदारी के बाद भंडारण के लिए तैयार किया जा रहा है। विदित हो कि सरकार ने धान की खरीदारी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। वहीं प्रखंड के किसानों ने बताया कि देर होने से किसानों में नाराजगी बढ़ रही है तथा किसान बिचौलिए के माध्यम से अपने धान को बाजार में समर्थन मूल्य से भी कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed