February 4, 2025

दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

समस्तीपुर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मिल रही जानकारी के अनुसार बताया गया कि पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर हथियार के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि छापेमारी टीम का नेतृत्व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य स्वंय कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को जितवारपुर में गुप्त सुचना पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस गिरफ्त में पहुंचे दोनों बदमाशों की पहचान जितवारपुर निजामत के बुल्लेचक गांव के दिवाकर और दिग्विजय के रूप में की गयी। पुलिस को इन दोनों की तलाश कई कांडों में थी। इन पर रंगदारी के लिये गोलीबारी, मारपीट और लूट के कई मामले थाने में दर्ज हंै।

You may have missed