फतुहा : दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, दो पर कई गंभीर आरोप हैं दर्ज
फतुहा। दनियावां पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हाल ही में खुसरूपुर के एक व्यवसायी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगकर व्यवसायियों के बीच दहशत पैदा कर दी थी, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। दोनों बदमाश को पुलिस ने एक मारुति कार से उस समय खुसरुपुर-दनियावां ग्रामीण पथ पर कोहावा गांव के पास गिरफ्तार किया जब दोनों बदमाश अपने अन्य तीन साथियों के साथ मारुति कार में बैठकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। तीन साथी तो पुलिस को देखते ही फरार हो गए लेकिन दो बदमाश मौके से ही दबोच लिए गये। पुलिस ने उन दोनों के पास दो देशी कट्टा व सात जिदा गोली भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में खुसरूपुर के चक हुसैन निवासी विजय कुमार व खुसरुपुर के ही मिया टोली निवासी चंदन कुमार है।
उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विजय कुमार काफी शातिर बदमाश है। उसके उपर खुसरुपुर थाने में 11 केस दर्ज है तथा शाहजहांपुर थाना में एक केस दर्ज है। इन दोनों अपराधियों के उपर लूटपाट, डकैती, चोरी, रंगदारी व छिनतई जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। डीएसपी के अनुसार, ये दोनों कई बार जेल की यात्रा भी कर चुके हैं। डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि विजय कुमार ने ही खुसरुपुर में हाल के दिनों में एक व्यवसायी से चिठ्ठी भेजकर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। उनके अनुसार, फरार तीन आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बदमाशों को दबोचने के लिए गठित टीम में दनियावां थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, एसआई श्याम नंदन चौधरी, एएसआई संतोष कुमार शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे।