December 22, 2024

दो लाख रूपए की खातिर पत्नी को तीन तलाक कह मारपीट कर घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। पटना जिला के मसौढ़ी थाना के रहमतगंज की 25 वर्षीया नर्गिस प्रवीण को उसके पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने बीते 15 फरवरी को दो लाख रूपए की खातिर बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया व तीन बार तलाक-तलाक कहा। साथ ही केस करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में रहमतगंज निवासी मो. मूसा की पुत्री नर्गिस प्रवीण ने अपने पति सह सिगोड़ी थाना के तारानगर ईदगाह के पास निवासी मो. अख्तर अली, ससुर शमीम अंसारी, सास गुलबन बानो, ननद फिलिप कौसर समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नर्गिस प्रवीण की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से मो. अख्तर अली के साथ वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के छह माह तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा। आरोप है कि उसके बाद पति समेत ससुराल के अन्य सदस्य उसे मायके से दो लाख रूपए मांगकर लाने को कहने लगे। गरीब होने का हवाला दे रूपए देने में मायकेवालों की असमर्थता बताने पर वे उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। विवश होकर उसने 28 जून, 2018 को अनुमंडलीय न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया। लेकिन बाद में ससुरालवालों ने उसके साथ सुलह कर उसे खत्म करा दिया और उसे भी अपने घर ले आएं। आरोप है कि इसके बाद बीते 15 फरवरी को पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा और घर से निकाल दिया। साथ ही केस करने पर उसे व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed