देश की जनता को कोरोना के साथ जीने की डालनी होगी आदत : सांसद
फुलवारी शरीफ/पटना (अजित यादव)। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कोरोना संकट काल में फं्रट लाइन में कार्य कर रहे नगर निगम के कोरोना फाइटर्स सफाईकर्मियों को मास्क, गमछा व माला पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस महामारी में साफ-सफाई से जुड़े कर्मी, डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवा के सभी कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी, आवश्यक सेवा में लगे ये कोरोना योद्धा दिन-रात पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं, जो देश के लिए किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं। ये कोरोना योद्धा हमारे पटना को भी साफ व स्वच्छ रख रहे हैं। भारत कोरोना के लड़ाई में सबसे कम क्षति उठाने वाला देश में शामिल है। इसका सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के सभी मुख्यमंत्रियों और आवश्यक सेवा में दिन-रात लगे देश के कोरोना योद्धा को जाता है। श्री यादव ने कहा कि जब तक कोरोना का कोई टीका नहीं आता है, तब तक देश की जनता को कोरोना के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी। दो गज की दूरी और मुंह पर गमछा या मास्क पहनने की आदत डालनी होगी। इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर विनय कुमार पप्पू, पार्षद प्रतिनिधि सुजीत यादव, रणधीर यादव, अभिराम, आकाश गौरव, उज्ज्वल कुमार, सुनील यादव सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।