दियारा क्षेत्र से आनेवाले शराब धंधेबाजों व अपराधियों को रोकगी अब नदी थाना पुलिस

पीपा पुल पर चौबीस घंटे वाहन चेकिंग लगाने का मिला निर्देश, तीन अधिकारी व तीन सेक्शन फोर्स प्रतिनियुक्त

फतुहा। नदी थाना पुलिस अब गंगा पार से आने वाले शराब की खेप, धंधेेबाजों व अपराधियों को कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर ही रोक लगाएगी। इसके लिए पुलिस के आलाकमान द्वारा पीपा पुल पर चौबीस घंटे गश्ती करने तथा वाहन चेकिंग करने का नदी थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिला पुलिस ने तीन पुलिस पदाधिकारी व तीन सेक्शन फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी अलग से कर दी गई है।
इतना ही नहीं इस कार्य का शुभारंभ भी प्रतिनियुक्ति पर आए पुलिसकर्मियों के द्वारा शुरु कर दी गई है। यह पुलिस बल चौबीस घंटे इस पीपा पुल पर तैनात रहेंगे तथा गश्ती व वाहन चेकिंग करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि किसी भी हालत में शराब धंधेबाजों व अपराधी प्रवृति के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके अनुसार प्रतिनियुक्त पुलिस बल पीपा पुल के अतिरिक्त इसके आसपास के भी क्षेत्रों में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखेंगे। विदित हो कि पीपा पुल के रास्ते शराब की खेप तो आती-जाती रही है। साथ ही अपराधी भी इन क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से इस रास्ते दियारा क्षेत्र में छिप जाते थे, जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन जाता था।