December 22, 2024

PATNA : दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव जलाकर ससुराल वाले फरार, FIR दर्ज

पटना। पटना में एक और नवविवाहिता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी गई है। सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद आए दिन नवविवाहितों को प्रताड़ित करने का दौर जारी है। कुछ ऐसा ही मामला पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत मुहल्ले में सामने आया है, जहां ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू की गला दबा कर हत्या करने के बाद लाश को जलाकर चुपचाप ठिकाने लगा दिया। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताए जाते हैं। इधर, पिता के बयान पर पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी। मंगलवार को 20 वर्षीय पूजा की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मायके वालों का आरोप है कि बेटी के पति और ससुराल वालों ने मिलकर पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को चुपचाप जला दिया। इसके बाद ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए। मोहल्ले वालों की सूचना पर खुसरुपुर पहुंचे लड़की के पिता फतुहा के बांकीपुर गोरख निवासी संजीत प्रसाद साहू ने बताया कि इस साल जुलाई में ही अपनी पुत्री रिंकी कुमारी (20 वर्ष) की शादी खुसरुपुर में बड़ी संगत निवासी लक्ष्मण कुमार के साथ की थी। शादी के बाद से ही रिंकी के ससुराल वाले दो लाख रुपया देने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि दहेज के दो लाख रुपए नहीं मिलने के कारण लक्ष्मण और उसका परिवार लगातार पूजा को प्रताड़ित करता था। शादी के महज 5 महीने के अंदर ही उसका जीना दुश्वार कर दिया था। इस कारण अक्सर लक्ष्मण और पूजा के बीच विवाद भी होता था। ससुराल वालों का कहना है कि सोमवार की शाम पूजा ने खुद से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पूजा ने सुसाइड किया था तो लक्ष्मण या उसके परिवार वालों ने तत्काल खुसरुपुर थाना की पुलिस को या मायके वालों को इसकी सूचना क्यों नहीं दी? जबकि लड़की के पिता और उनके परिवार को बेटी की मौत की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई। तब वो लोग फतुहा से खुसरुपुर पहुंचे और फिर थाना गए। मायके वाले अपनी लाडली का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके। पिता का गंभीर आरोप है कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
थानेदार के अनुसार, पिता के बयान पर पति लक्ष्मण और उसके परिवार वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में ससुराल वालों के उपर पुलिस का शिकंजा कसेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed