दलित गरीब महिलाओं पर शोषण व अत्याचार का ग्राफ स्तर बढ़ा: माकपा

पटना। सीपीआई (एम) ने दरभंगा जिला के पतोर में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार कर हत्या किए जाने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। गुरुवार को सीपीआई (एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की और पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी राज्य सचिव अवधेश कुमार के अलावा सचिव मंडल सदस्य रामपरी, श्याम भारती, जिला सचिव अविनाश ठाकुर और अन्य लोग शामिल थे।
अवधेश कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू शासनकाल में सामंती अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। खासकर, दलित गरीब महिलाओं पर शोषण व अत्याचार का ग्राफ स्तर बढ़ा है और सामंतवादी सरकार आंख पर पट्टी बांधी हुई है। साथ ही उन्होंने दरभंगा प्रशासन से मांग की है कि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दी जाए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन करते रहेंगे।

You may have missed