दलित, अतिपिछड़ा समाज ने अपनी सरकार बनाने का लिया है संकल्प : डॉ. सत्यानंद
जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव में दलित, अतिपिछड़ा समाज ने नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करके अपने वोट से अपनी सरकार बनाने का संकल्प लिया है। यह बात रविवार को जमुई के शिल्पा विवाह भवन में आयोजित समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा। उन्होंने कहा कि जिस समाज को आजादी के 74 वर्षो के बाद भी सत्ता के गलियारों में फटकने नहीं दिया, उस समाज को हाथ में सत्ता सौपने का अभियान हमारी पार्टी ने चलाया है। हमारा प्रयास है कि दलित, अतिपिछड़ा समाज का उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा विधानसभा में लड़े और अपने जमायत के वोट से चुनाव जीते और अपनी सरकार बनाये।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस शर्मा ने कहा कि जमायत बनाइए। दलित, अतिपिछड़ा का वोट 62 प्रतिशत है। इस वोट से आप अपनी सत्ता बनाईए। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने कहा कि जो समाज सत्ता में दूसरों को बैठाते रहे हैं, उसी दलित- अतिपिछड़ा समाज को राजनीति में भिखारी बना दिया। लेकिन अब यह समाज जाग गया है और सत्ता छीनो अभियान चलाया है। समीक्षा बैठक को युवा लोजपा-से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, उपेन्द्र शर्मा, नुनेश्वर शर्मा, नरेश शर्मा, नन्दलाल शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, रंजीत शर्मा, नरेश विश्वकर्मा, संजय शर्मा आदि ने संबोधित किया।