दरभंगा एम्स उत्तर बिहार के लिए बहुत बड़ी सौगात : अश्विनी चौबे
पटना। दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग व मखाना का माला पहनाकर दरभंगा एम्स के लिए आभार व्यक्त किया। श्री चौबे के आवास पर सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में दरभंगा एम्स के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर लड्डू का भी वितरण किया गया। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास हो रहा है। मिथिलांचल को एम्स के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिली है। मिथिलांचल की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। दरभंगा एम्स के लिए अश्विनी चौबे लगातार प्रयासरत रहे। उनका संपूर्ण उत्तर बिहार मिथिलांचल की तरफ से आज हम सभी अभिनंदन करने आए हैं।
इस मौके पर अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वस्थ भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने के लिए 22वां एम्स के रूप में दरभंगा में नए एम्स स्वीकृति मिल गई है। पूरे बिहार खासकर उत्तर बिहार के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि बिहार में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के माध्यम से बड़े शहरों में बेहतर किफायती एवं आधुनिक चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। इससे बिहारवासियों को चिकित्सा संबंधित काफी लाभ मिलेगा।