February 7, 2025

थाली पीटने में ही राजद के राजकुमार का भविष्य : युवा जदयू

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारी चोट करते हुए कहा है कि अकर्मण्यता के शिकार राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव थाली पीटने की प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि उनको ज्ञात हो गया है कि उनका भविष्य इसी में बेहतर होगा ना कि राजनीति में ।
श्री झा ने कहा कि जिस पार्टी के पूरे कार्यकाल को ही जंगल राज के रूप में परिभाषित किया जाता रहा है, उसके राजकुमार के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्यायोचित विकास और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे बिहार में राजनीति करना असहज होना स्वाभाविक है। श्री झा ने यह भी कहा कि जिसने ना गरीबी देखी हो, ना उनसे कोई सरोकार रहा हो, उनके द्वारा गरीबों के नाम पर राजनीति करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि घृणास्पद भी है। श्री झा ने कहा कि तेजस्वी द्वारा लगातार जिस प्रकार का ओछा राजनीतिक स्टंट किया गया है, बिहार की जनता उसे नौटंकी समझ सिरे से नकार चुकी है। बार-बार गरीबों का नाम भंजाकर तेजस्वी द्वारा विकट समय में भी अपनी राजनीति को चमकाने का असफल प्रयास किया जाता रहा है।
श्री झा ने अपने तेवर और तल्ख करते हुए तेजस्वी पर सीधा सवाल दागा है कि तेजस्वी जो बजा रहे थे, क्या ये वही थालियां हैं जो बिहार की मजलूम जनता से उनके पिता ने निवाले के साथ छीनकर अपने घर पर जमा कर रखा था। श्री झा ने साथ ही कहा कि जल्दी ही राजद के राजकुमार को जनता ईवीएम के माध्यम से जवाब देगी फिर काफी फुर्सत से थाली पीट पाएंगे।

You may have missed