December 23, 2024

तेजस्वी बोले- 1 माह के अंदर मिले 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार वर्ना होगा सड़कों पर जन आंदोलन

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भले महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गई लेकिन वो संभवत: पूरे देश में बिहार विधानसभा में सबसे ताकतवर विपक्ष की भूमिका में है। जहां एनडीए पूर्ण बहुमत 125 सीटें लाकर सत्ता पर काबिज हुई है। वहीं महागठबंधन 110 सीटों के साथ मजबूत विपक्ष है। और महागठबंधन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं। सोमवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि एक महीने के अंदर बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो हम सड़कों पर जन आंदोलन करेंगे।
बिहार विधानसभा के पार्टिकों में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं, 15 साल में 60 बड़े घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचारियों का बचाव करना नीतीश कुमार की फितरत है। तेजस्वी ने आगे कहा कि जदयू चोरी से सत्ता में आई है। बिहार में नीतीश कुमार का दल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कैबिनेट के दर्जनों मंत्री पर संगीन आरोप हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed