तेजस्वी ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ के बहाने किया चुनाव का शंखनाद

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में बड़ी रैली की। इसके बाद तेजस्वी ने ‘युवा क्रांति रथ’ पर अपनी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरूआत की। इस यात्रा के माध्यम से तेजस्वी ने 2020 के विधानसभा चुनाव का भी शंखनाद किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे युवाओं को रोजगार दिलाने के बदले अपना रोजगार बचाने में जुटे हैं। राजद की रैली के मंच पर लगाए गए पोस्टरों से तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती तथा बड़े भाई तेज प्रताप यादव गायब रहे। मंच पर केवल लालू-राबड़ी व तेजस्वी की तस्वीरें दिखीं।
तेजस्वी ने रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित रैली के साथ अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा का आरंभ किया। रैली के माध्यम से तेजस्वी ने विरोधियों को ताकत दिखाई, वहीं दूसरी ओर पोस्टरों के माध्यम से पार्टी व महागठबंधन में यह संदेश भी दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ही चेहरा हैं। रैली के पोस्टरों से तेजस्वी की ब्रांडिंग की गई। मंच पर पोस्टरों में तेजस्वी के अलावा लालू परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को जगह नहीं दी गई। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। कहा कि नीतीश कुमार या तो बेरोजगारी दूर करें या इस यात्रा को समर्थन दें। तेजस्वी ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो वे डोमिसाइल नीति लागू करेंगे तथा 85 फीसद नौकरियां बिहारी युवाओं को देंगे। तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। तेजस्वी ने तंज कसा कि वे युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश में लगे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद का रोजगार बचाने में जुटे हैं।
