तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा का शुभारंभ ऐतिहासिक होगी : युवा राजद 

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने भाजपा-जदयू नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्तापक्ष को सत्ता जाने का तस्वीर साफ दिखने लगा है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा प्रस्तावित बेरोजगारी हटाओ यात्रा से भाजपा-जदयू के नेताओं में बेचैनी है। बौखलाहट और बेचैनी में ही सत्तापक्ष के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल के शासनकाल में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, बढ़ते अपराध और महंगाई चरम पर है। बिहार की जनता नीतीश सरकार को बदलने का मन बना चुकी है। नीतीश सरकार के विरुद्ध 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित तेजस्वी की जनसभा में पटना जिला के आसपास जिलों से 50 हजार से अधिक छात्र-नौजवान शामिल होंगे। उक्त यात्रा की पहली जनसभा है जो कि ऐतिहासिक होगा। राज्यभर से राजद के सक्रिय कार्यकर्ता और नेता जनसभा में भाग लेंगे।

You may have missed