September 21, 2024

तेजस्वी का हमला, कहा- मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाकर लूटने की खुली छूट प्रदान की गई है?

पटना। बिहार सरकार में जदयू कोटे से शिक्षा मंत्री बनाए गए डॉ. मेवालाल चौधरी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। जब से नई सरकार में डॉ. मेवालाल की इंट्री हुई है, तब से नीतीश कुमार की नींद खराब हो गई है। बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में भ्रष्टाचार करने के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या उन्हें लूटने की खुली छूट प्रदान की गई है? बता दें जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे। इसी दौरान उनपर नियुक्ति घोटाले में आरोपी बनाया गया है।
तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के भगोडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया। अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है।’ तेजस्वी यहीं नहीं रूके, उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी की खातिर अपराध, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में भारतीय दंड संहित की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का इनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed