February 24, 2025

तेजप्रताप ने चलाया जागरूकता अभियान, मजदूरों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराए सरकार

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर राजद द्वारा कोरोना के बारे में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता लोगों से मिलकर एवं बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों द्वारा दिये गये निर्देशों और बचाव के उपायों की उन्हें जानकारी दे रहे हैं। जगह-जगह पर विशेषकर गरीबों बस्तियों में जाकर उनके बीच मास्क, लाईफ बॉय और डिटॉल साबुन मुफ्त में दिया जा रहा है।
राजद के इस जागरूकता अभियान की कड़ी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को पटना जंक्शन एवं राजद कार्यालय परिसर में लोगों के बीच मास्क एवं साबुन आदि का वितरण किया गया और लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाव की जानकारी दी गई।
पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के सभी इकाईयों को इस वायरस से बचाव संबंधी जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही कहीं भी मजमा नहीं लगाने की शख्त हिदायत दी गई है। राजद नेता ने कहा कि इस वायरस से सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों की हो रही है, जो प्रतिदिन कमाते हैं तो उनके घर का चूल्हा जलता है। राजद सरकार से मांग करती है कि ऐसे परिवारों को अविलंब मुफ्त राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे।

You may have missed