December 25, 2024

तेजप्रताप तेजस्वी के माथे पर बैठ गए, अब चुनाव में करेंगे तांडव : निखिल आनंद

पटना। शुक्रवार को कृषि बिल के खिलाफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव प्रदर्शन करने के लिए पटना की सड़क पर उतरे। छोटे भाई तेजस्वी को कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप खुद अर्जुन की भूमिका में दिखे। तेजस्वी ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर थे, जबकि तेजप्रताप ट्रैक्टर की छत पर। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी ट्रेंड कर रही है।
इस तस्वीर को भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा है कि पोस्टर से हटने के बाद तेजप्रताप तेजस्वी के माथे पर बैठ गए हैं। वे अब चुनाव में तांडव करेंगे। निखिल ने कहा कि याद करिए लालू जी के शासन में इसी तरह साधु और सुभाष ने सत्ता के माथे पर बैठकर तांडव किया था। तेजस्वी की पूरी राजनीति पर पानी फेरने के लिए एक तेजप्रताप काफी है। भाजपा-जदयू को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
निखिल आनंद ने आगे कहा कि तेजस्वी मुगलिया सल्तनत के युवराजों की तर्ज पर भले ही अपने माता-पिता और भाई बहनों को तस्वीरों से हटाकर खुद की बड़ी छवि गढ़ने का स्वंयभू प्रयास कर सकते हैं। लेकिन, हकीकत यह है कि जैसे जल के बिना मछली जिंदा नहीं रह सकती, वैसे ही राजद के बुनियादी ढांचे से परिवारवाद को हटा दें तो पार्टी विलुप्त हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजद बिना विचारधारा, बिना संगठन के भीड़ तंत्र की पार्टी है जो राजनीति का आडम्बर करके परिवार का वजूद बचाए रखना चाहती है। कृषि बिल पर तेजस्वी ने जो विरोध किया उससे पहले बेहतर होता कि वे स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट के पन्ने को पलटकर पढ़ लेते।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed