तेजप्रताप की हुंकार : लालू के दोनों लाल किसी से डरने वाले नहीं

पटना। राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल चुके हैं। इसके पहले पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने खुद को तेजस्वी का सारथी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज किया और कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में हिम्मत हो तो रथ को रोक कर दिखाए। लालू के दोनों लाल किसी से डरने वाले नहीं हैं।
बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकलने के पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने रविवार को कहा कि तेज प्रताप व तेजस्वी की जोड़ी कृष्ण व अर्जुन की जोड़ी है। तेजस्वी का रथ लेकर वे खुद जाएंगे। रथयात्रा को रोकने की किसी में हिम्मत नहीं। धमकी दी गई कि सरकार रथ को रोकेगी, गिरफ्तार करेगी। लालू यादव के दोनों बेटे किसी से डरने वाले नहीं हैं। यह गरीब व पिछड़े का रथ है। किसी माई के लाल में इसे रोकने की हिम्मत नहीं है। तेजप्रताप के बयान को उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जब शनिवार को मंत्री नीरज कुमार ने रथ यात्रा में शामिल लग्जरी बस को लेकर बस और बस मालिक मंगल पाल को लेकर सवाल उठाया था। तेज प्रताप ने संबोधन में ज्वलंत मुद्दों को भी अपने अंदाज में रखा। कहा कि देश में युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। इस बीच उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें जगदानंद सिंह के अनुशासन से डर लगता है।

You may have missed