PATNA : तीन भटके बच्चे मिले पुलिस को, बच्चों को सभालने में छूटे पसीने
फुलवारी शरीफ। पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस को तीन भटके बच्चे मिले हैं, जिन्हें स्थानीय इलाके से लोगों ने सड़क पर रोता हुआ पाया और थाना पुलिस को सौंप दिया। वहीं अपराधियों और बदमाशों को छक्के छुड़ाने वाली पुलिस को छोटे-छोटे बच्चों ने पसीने छुड़ा दिए। कभी एक बच्चे को टॉफी देकर चुप कराया जाता तो दूसरा रोने लगता और जब उसे बिस्कुट आदि देकर संभालने में पुलिस जुटती तो तीसरा बच्चा बिलखने लगता।
एक साथ तीन-तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों को संभालने में रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस हलकान-परेशान होती रही। पुलिस के मुताबिक, पांच साल का बालक अपना नाम रेशु कुमार और पिता का नाम देवेंद्र कुमार बताता है लेकिन घर का पता नहीं बता पा रहा है। वहीं दो छोटे बच्चों में एक बच्चा और एक बच्ची खेमनीचक इलाके से लाये गए हैं, जो अपना नाम पता तक नहीं बता पा रहै हैं। पुलिस ने इन भटके बच्चों को इनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन से संपर्क किया है।