तनाव पैदा करके देश को बांटना चाहती है मोदी सरकार : सुभाषिनी अली

पटना। सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पटना के सब्जीबाग और फुलवारी शरीफ में कई दिनों से जारी धरना में सीपीआई (एम) के पूर्व सांसद, पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली शामिल हुई। सुभाषिनी अली ने सब्जीबाग और फुलवारी शरीफ में धरना को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार काला कानून लाकर देश के लोगों में तनाव पैदा करके देश को बांटना चाहती है। सरकार कागज के नाम पर गरीबों को नागरिकता से वंचित करना चाहती है। जिससे देश में आंदोलन बढ़ रहा है।

उन्होंने आमजनों से कहा कि सीएए और एनआरसी एक दूसरे का पहलू है, इसका विरोध करें और ना कागज दें, ना दिखाएं। देश की आजादी में जिनका योगदान नहीं वे दूसरे को देश भक्ति का प्रमाण दे रहे हैं। उन्होंने वामदलों के आह्वान पर मानव श्रृंखला में शामिल होने का आह्वान किया। उनके साथ अरुण मिश्रा, मनोज कुमार चंद्रवंशी शामिल थे।

You may have missed