डीलरों की मांग : वितरण-पंजी पर हस्ताक्षर कराकर राशन देने की व्यवस्था करे राज्य सरकार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/0_IMG_20200806_130340.jpg)
खगौल। खगौल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों ने अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को खगौल स्थित राजद कार्यालय में नेताओं से मुलाकात की। डीलरों ने राजद पटना जिला महासचिव नवाब आलम और राजद नगर परिषद अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता को पत्र सौंपते हुए बताया कि ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन देने से उपभोक्ताओं और डीलरों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने का बहुत अधिक खतरा है, कई डीलरों की मृत्यु भी कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। इस महामारी को ध्यान में रखते हुए ई-पॉस मशीन वाली व्यवस्था को हटाकर उपभोक्ताओं को वितरण-पंजी पर हस्ताक्षर कराकर राशन देने की व्यवस्था की जाए।
डीलरों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने विभागीय मंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर तक निवेदन किया है लेकिन नतीजा अब तक नहीं निकला है। डीलरों को लाभुकों, स्थानीय नेताओं और स्थानीय लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। राजद जिला महासचिव नवाब आलम ने कोरोना महामारी को लेकर पैदा हुई इस विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए डीलरों की मांग जायज ठहराते हुए समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, यह लोगों की जिÞन्दगी का सवाल है, इसे नजरंदाज करना लोगों की जान से खिलवाड़ करना है। खगौल राजद नगर अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, महासचिव सज्जाद आलम और प्रवक्ता आदम परवेज एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने डीलरों की मांग का समर्थन करते हुए इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग सरकार से की है, जिससे आम जनता को सुचारू और सुरक्षित रूप से राशन मिल सके। सरकार की उदासीनता की वजह से लोगों को जुलाई माह का राशन अभी तक नहीं मिल पाया है, जो अत्यंत दुखद है और लाभुक भूखमरी के शिकार हो रहे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)