डीएलएडी उत्तीर्ण निजी विद्यालयों की शिक्षकों की बैठक आयोजित
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एसबी कॉम्प्लेक्स परिसर में गुरुवार को डीएलएडी कोर्स उत्तीर्ण निजी विद्यालयों के शिक्षकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते भूषण प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा फतुहा में निजी विद्यालय के शिक्षकों को दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कराया गया लेकिन जब कोर्स उत्तीर्ण शिक्षकों को आवेदन करने का समय आया तो बिहार सरकार इसे मान्यता देने से इंकार कर रही है जबकि देश के अन्य राज्य सिक्किम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ जैसे प्रांतों में वहां के सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की जा रही है। मौके पर आयोजित बैठक के दौरान बिहार सरकार के इस कदम के विरोध में प्रखंडस्तर पर हाईस्कूल से आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे निजी संस्था के संस्थापक द्वारा विरोध मार्च में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की गयी। इस मौके पर सतीश कुमार, अनिल राज, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद शहनवाज, बबलू कुमार, आरती कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।