ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने किया अलाव की व्यवस्था
फतुहा। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की हैं। फिलवक्त नगर क्षेत्र के दो तीन जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से ठंड को देखते हुए महारानी चौक, गोविंद पुर बाजार, चौराहा, स्टेशन रोड, फैक्ट्री मोड़ तथा रायपुरा मोड़ पर अलाव की व्यवस्था करायी जाएगी। उनके अनुसार जरुरत पड़ने पर और जगहों को भी चिन्हित कर अलाव गिराने की व्यवस्था की जाएगी।