ट्रैक्टर चालक हत्याकांड में आजाद पासवान गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। रानीपुर पुल के पास हुए ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र यादव की हत्या मामले में नामजद रानीपुर निवासी आजाद पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि आजाद पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया।
बता दें कि मंगलवार की रात्रि रानीपुर पुल के पास सोनू इंटरप्राइजेज के ट्रैक्टर चालक दुल्हिन बाजार के सीही नवादा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव को मामूली बात पर बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त कुंदन उर्फ पिलुआ को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आजाद पासवान फरार था। वही इस हत्याकांड में नामजद मटरा चौहान अभी भी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।