ट्रक से कुचलकर मजदूर की मौत, भीड़ ने चालक व खलासी को जमकर की पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मसौढी। थाना के मेन रोड स्थित विजय मार्केट के पास बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर 49 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। बाद में गुस्सायी भीड़ ने ट्रक के चालक व खलासी की जमकर पिटाई कर दी। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को भीड़ से छुडाया और ट्रक समेत उन्हें गिरफ्तार कर थाना लायी। इस संबंध में मृत मजदूर सह भगवानगंज थाना के चिथौल ग्रामवासी अखिलेश रविदास की पत्नी संजू देवी ने ट्रक चालक पर तेज और लापरवाही से वाहन चलाने और अपने पति को कुचल देने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश रविदास राजमिस्त्री का काम करता था। स्वजनों के मुताबिक वह रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपने घर से विजय मार्केट में काम करने जा रहा था। इसी दौरान पश्चिमी पड़ाव की ओर (पीछे) से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर भीड़ ने ट्रक समेत उसके चालक सह जहानाबाद जिला के परसबीगहा थाना के हरपुर ग्रामवासी रंजन कुमार व खलासी सह जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना के मीरपुर ग्रामवासी अजीत कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व शव को अपने कब्जे में ले लिया और भीड़ से चालक व खलासी को छुड़ाकर थाना ले आई। बाद में बीडीओ पंकज कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के स्वजन को 20 हजार व लखनौर बेदौली पंचायत की मुखिया देवंती देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रूपए बतौर मुआवजा दिया।
पत्नी व बच्चों का रो-रोकर था बुरा हाल
मृतक अखिलेश रविदास को पांच पुत्रियां व दो पुत्र हैं। वह राजमिस्त्री का काम कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत की सूचना पाकर थाना पहुंची उसकी पत्नी संजू देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। संजू देवी शव के साथ लिपटकर बार-बार विलाप कर रही थी कि पति की मौत के बाद उसका व उसके बच्चों का अब कौन भरण पोषण करेगा।