PATNA : टैंकलोरी ने AUTO में मारी जोरदार टक्कर, पलटे हुए आटो की चपेट में आया ट्रक चालक, मौत
फतुहा। गुरुवार सुबह पटना के फोरलेन कोका कोला गोदाम के पास एक टैंकलोरी ने आगे-आगे जा रही आटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आटो हवा में उछलकर बीच सड़क पर पलट गई। पलटे हुए आटो से दबकर एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, साथ ही आटो पर सवार दो लोग भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल जख्मी लोगों के साथ-साथ मृतक को भी अस्पताल पहुंचाया। जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक ट्रक चालक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मनेर के लोदीपुर गांव निवासी 42 वर्षीय संजय कुमार यादव के रुप में हुई है। जबकि आटो सवार जख्मी मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी बौद्धु चौधरी तथा खुसरुपुर के कटौना निवासी उपेन्द्र रविदास है। जानकारी होते ही मृतक के परिजन फतुहा पहुंचे तथा अस्पताल से शव को लेकर घटनास्थल पर रखकर फोरलेन को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा परिजनों को मुआवजे की राशि दिलवाने का आश्वासन देकर जाम को हटाया। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कोल्ड ड्रिंक्स गोदाम से कोल्ड ड्रिंक्स को लोड करने के लिए फतुहा फोरलेन पहुंचा था। वह अपने ट्रक को फोरलेन के दूसरे तरफ खड़ी कर सड़क पार करते हुए कोल्ड ड्रिंक्स गोदाम में जाने लगा। इसी दौरान टैंकरलोरी ने आटो में टक्कर मार दी तथा आॅटो सड़क पर पलट गई। पलटे हुए आटो के चपेट में मृतक आ गया और दब जाने से उसकी मौत हो गई।