December 22, 2024

टैंकलॉरी के टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर

दुल्हिन बाजार। पटना के दुल्हिन बाजार थाना के पास पाली-बिहटा सड़क पर टैंकलॉरी के टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने दुल्हिन बाजार पीएचसी से पीएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार दुल्हिन बाजार के विजय चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र अमरजीत चौधरी दुल्हिन बाजार थाना के पास टेम्पो पर सवार हुआ। वह संभलकर बैठ ही रहा था कि बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार टैंकलॉरी उसे टक्कर मारकर भाग निकला। जिसे दुल्हिन बाजार पुलिस ने पीछा कर बिक्रम के मंझौली गांव के पास पकड़ लिया। जबकि हादसे में घायल अमरजीत चौधरी को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार पीएचसी लाया गया। जहां से घायल अमरजीत की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जिसकी पहचान दुल्हिन बाजार थाना के पनसुहि गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है। टैंकलॉरी भी जप्त कर ली गयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed