February 7, 2025

जेएनयू के छात्रों पर हमला के खिलाफ युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

पटना। जेएनयू के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों पर हमले के खिलाफ राजद कार्यालय से युवा राजद द्वारा आक्रोश मार्च निकाला और इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक सोची समझी साजिश के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुंडों द्वारा जेएनयू में पुलिस संरक्षण में नंगा नाच कर नीति और न्याय की बलि चढ़ाई है। जिसके कारण देश के छात्र नौजवान पूरी तरह आक्रोशित हैं। मोदी सरकार अविलंब अपने तानाशाही रवैये पर लगाम लगाएं अन्यथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अगुवाई में आंदोलन और तेज होगा।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव ने कहा कि मोदी सरकार के विरूद्ध जब भी छात्र नौजवान और विपक्षियों ने आवाज उठाई है तब-तब मोदी सरकार ने दमनकारी नीति अपना कर विपक्षियों के आवाज को दबाया है। केन्द्र सरकार दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करे। पुतला दहन में युवा राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रामराज, अजीत कुशवाहा, मो. इकबाल अहमद, शिवराज यादव, ऋषि यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, जेम्स कुमार यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed