जीतन राम मांझी का ट्वीट चर्चा में : तेजस्वी को बताया बिहार का भविष्य, नीतीश को ठोका सलाम
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने रविवार को ट्वीट कर बिहार में एक बार फिर नये चर्चा को जन्म दे दिया है। उन्होंने एनडीए में आंतरिक विरोध और साजिश का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाम ठोका है, साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए पॉजिटिव राजनीति करने की सलाह भी दी है।
रविवार को श्री मांझी ने ट्वीट कर कहा कि ‘राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार जी से सीखा जा सकता है, गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज्बे को मांझी का सलाम…’
राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो .@NitishKumar जी से सीखा जा सकता है,गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साज़िशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनैतिक तौर पर और महान बनाता है।
नीतीश कुमार के जज़्बे को माँझी का सलाम…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 10, 2021
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताया है। मांझी ने लिखा, ‘तेजस्वी यादव जी आप बिहार के भविष्य हैं। आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए। जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरमास के बाद आरंभ कर रहे हैं तो मंत्रिपरिषद के विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सब कुछ हो जाएगा, बस आप पॉजिÞटिव राजनीति किजिए।’
.@yadavtejashwi जी आप बिहार के भविष्य हैं आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए।
जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद का विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं?
सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉज़िटिव राजनिति किजिए।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 10, 2021