जल जीवन हरियाली के तहत 75000 तालाबों का जीर्णोंद्धार करायेगी बिहार सरकार

पटना। बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लि. (कॉफ्फेड), पटना के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप निषाद ने कहा है कि राज्य सरकार सूूबे के 75000 तालाबों का जीर्णोंद्धार करायेगी। इससे राज्य में मछली उत्पादन में बेतहाशा वृद्धि होगी और राज्य मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा। वे कॉफ्फेड कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सरकार ने यह भी प्रावधान किया है कि मत्स्यजीवी सहकारी समितियां टेंडर के माध्यम से अपने क्षेत्र के तालाबों का जीर्णोद्धार करा सकती हैं। इसके लिए समितियों को जल संसाधन विभाग में अपना निबंधन कराना होगा। उसके बाद विधिवत प्रक्रिया अपनाकर टेंडर में शामिल होंगे। इससे समितियों के कार्यक्षेत्र के दायरे में आने वाले सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कर लिया जाएगा। इससे तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्ता आएगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य होने से प्रदेश में मछली उत्पादन में तेजी से उत्पादन बढेगा। इसका सीधा लाभ मछुआ समुदाय को होगा। जल-जीवन-हरियालीश् योजना अंर्तगत तालाबों के जीर्णोद्धार के निर्णय का संघ ने स्वागत किया है।
