जब बीडीओ ने खींचा हाथ तो नगर निकाय ने ली सुध, हाईस्कूल में क्वॉरेंटाइन के लिए हुई व्यवस्था
फतुहा। जब बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने अपना क्षेत्राधिकार बताते हुए हाथ खींचा तो आखिरकार नगर निकाय ने सुध ली। खुद कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद प्रशासन द्वारा चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटर हाईस्कूल पहुंचे तथा बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया। पेयजल की व्यवस्था करायी तथा एक हॉल में अलग अलग बेड लगवाया। साथ ही रांची से अपने ससुराल आए एक युवक को क्वॉरेंटाइन के लिए इस केंद्र पर भी रखवाया। विदित हो कि दो दिन पहले इलाहाबाद से पांच प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन के लिए जब हाईस्कूल लाया गया था, तब हाईस्कूल में कोई व्यवस्था रहने के बजाए ताला लगा मिला था। इसके बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार के द्वारा क्षेत्राधिकार का मामला बताते हुए जिम्मेदारी नगर निकाय पर सौंप दिया था। इस स्थिति में सभी प्रवासी मजदुरो को बिना क्वॉरेंटाइन किए ही छोड़ दिया गया था।