December 4, 2024

जन विकास पार्टी का बिहार की राजनीति से नेपोटिजम को खत्म करना मकसद : साहिल

पटना। जन विकास पार्टी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले कलाकारों की पार्टी है। बिहार से बाहर काम कर रहे लोगों की उपेक्षा राज्य सरकार द्वारा होता रहा है। बिहार की राजनीति से नेपोटिजम को खत्म करना है। जरुरी नहीं की नेता का बेटा ही नेता बने। पार्टी का मुख्य उद्देश्य बिहार का विकास करना, बिहार से पलायन को रोकना, बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना है। पिछले 30 सालों से बिहार में रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है। उक्त बातें होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल सन्नी ने कहा।
वहीं कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सुशांत सिंह राजपूत मामले पर भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा कि सुशांत की हत्या या आत्महत्या ही क्यों न हो, लेकिन जिस तरीके से जनता के जागरूक होने पर महाराष्ट्र सरकार, केंद्र सरकार और बिहार सरकार तीनों ने मिलकर मौत का जो महाभोग किया है, उससे हम कलाकारों के मन में डर सा बैठ गया है। जब बड़े कलाकारों के साथ ऐसा होता तो जन आंदोलन के बाद ही जांच एजेंसी हरकत में आती है।
वहीं पार्टी के प्रदेश संयोजक वीरेंदर सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कलाकारों के लिए कोई स्थान नहीं है। बिहार के कलाकारों को अन्य राज्यों में जाकर काम करना पड़ता है, जहां उन्हें बिहार के नाम पर परेशान किया जाता है। इस दौरान गणेश साहू, प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर यादव आदि मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed