December 23, 2024

PATNA : ‘जनता का सेवक: नीतीश कुमार’ पुस्तक का लोकार्पण

पटना। बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को ‘जनता का सेवक: नीतीश कुमार’ पुस्तक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लिखी गई इस पुस्तक की लेखिका जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव श्रीमती शफक बानो हैं। लोकार्पण के मौके पर विधानपार्षद रणविजय सिंह, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, प्रदेश सचिव सैयद नजम इकबाल, राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हुलेश मांझी, जदयू दलित प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उपेन्द्र विभूति, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष इमामुद्दीन राईन, डॉ. कमाल अहमद, छात्र जदयू के अध्यक्ष श्याम पटेल, अंकित तिवारी, शादाब आलम, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लोकार्पण के मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मेरे लिए विशेष प्रसन्नता की बात है कि यह पुस्तक दल की ही नेत्री ने लिखा है। इस पुस्तक में नीतीश कुमार के जीवन के विभिन्न पहलुओं को बहुत बारीकी से रेखांकित किया गया है। पुस्तक में विचारों की स्पष्टता और भाषा की सरलता एक साथ देखी जा सकती है। श्री कुमार के विचारों और बिहार के लिए उनके अनगिनत अवदानों से लोगों को परिचित कराने में यह पुस्तक सहायक सिद्ध होगी।
पुस्तक की लेखिका शफक बानो ने कहा कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व ऐसा है कि उन पर जितना लिखा जाय वो कम है। यह पुस्तक उन पर लिखे गए कुल 39 लेखों का संग्रह है। मेरी कोशिश है कि इन इन लेखों के माध्यम से आज की पीढ़ी उन्हें जाने और प्रेरणा ग्रहण करे।
ध्यातव्य है कि लेखिका ने यह पुस्तक बशिष्ठ नारायण सिंह को समर्पित की है। इससे पूर्व लेखिका ने नीतीश कुमार पर केन्द्रित भोजपुरी वीडियो गीत ‘नीतीशे के राज में’ जारी किया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed