जदयू प्रवक्ता का दावा: बजट सत्र के बाद राजद में मचेगी भगदड़, भाई वीरेंद्र भी भागने की फिराक में

पटना। राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के बयान पर जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने पलटवार किया है। श्री निखिल ने अपने बयान में कहा है कि जदयू के विधायक लगातार राजद के संपर्क में हैं। बजट सत्र जैसे ही खत्म होगा जदयू में भगदड़ मच जाएगी। निखिल मंडल ने दावा किया है कि बजट सत्र के बाद राजद में भगदड़ मचेगी, जिसके बाद कई नेता व विधायक राजद छोड़ देंगे। जदयू में बजट सत्र के बाद टूट होने का राजद विधायक सह प्रवक्ता के दावे को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र पहले ये बतायें कि वे किस पार्टी में जाने की फिराक में जुगाड़ लगा रहे हैं? अगर भाई वीरेंद्र को ये पता है कि राजद में कौन आएगा तो उन्हें यह भी पता होगा कि राजद से कौन जाएगा। इसलिए भाई वीरेंद्र को सब पता है राजद से कौन-कौन जदयू और अन्य एनडीए दलों में जाएगा। कहीं ऐसा न हो कि भाई वीरेंद्र के नेतृत्व में ही राजद में भगदड़ मचे। निखिल मंडल ने आगे कहा कि भाई वीरेंद्र ने जिस तरीके का आचरण सदन में दिखाया है, वह निंदनीय है। तेजप्रताप द्वारा बार-बार औकात पूछकर बेइज्जत किए जाने के बाद भी राजद में तेजस्वी का पैर पकड़कर बने हुए हैं। भाई वीरेंद्र को याद होना चाहिए कि वे पहली बार नीतीश कुमार की कृपा से विधायक बने थे और जो हरकत करके नीतीश कुमार को धोखा दिया था, वो भी याद कर लें। भाई वीरेंद्र ये बतायें कि वे राजद कब छोड़ रहे हैं?
बता दें बिहार विधानसभा में मीडिया से बातचीत में भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बजट सत्र के बाद कई विधायक जदयू छोड़ महागठबंधन में शामिल होंगे। जदयू के विधायक लगातार राजद के संपर्क में हैं। बजट सत्र जैसे ही खत्म होगा जदयू में भगदड़ मच जाएगी।
