February 7, 2025

जदयू ने चिराग पासवान को संभलकर बोलने की दी नसीहत

CENTRAL DESK : भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। लेकिन भाजपा के घटक दलों जदयू-लोजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू अपने सहयोगी गठबंधन लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान के एक बयान पर बिफर गया है। जदयू ने चिराग को संभलकर बोलने की नसीहत दे डाली है।
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने साफ-साफ कहा कि चिराग को आपत्तिजनक वक्तव्य से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तीनों ने कई मौकों पर इस बात का ऐलान किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से अभी हाल ही में एक प्रश्न पूछा गया था कि क्या पिछले 15 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाल रहे नीतीश कुमार की जगह किसी और को देखना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह भाजपा के हर फैसले के साथ हैं। यही नहीं, उन्होंने बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए प्रवासी संकट से निपटने के लिए किए गए उपायों को लेकर असंतोष व्यक्त किया था। लोजपा प्रमुख के इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गई है।
इधर, भाजपा ने एनडीए की सहयोगी लोजपा के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें चिराग पासवान की तरफ से यह कहा गया था कि अगर बीजेपी बिहार विधान सभा चुनाव में अपना चेहरा बदलती है, तब भी वे भगवा दल को समर्थन करेगी। राजग ने साफ किया कि बिहार विधानसभा का चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। बिहार बीजेपी के इंचार्ज भूपेन्द्र यादव और अन्य पार्टी नेता बीएल संतोष ने दो दिन पूर्व वर्चुअल पार्टी की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश दे दिया है।

You may have missed