जदयू नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के पूर्व सचिव एवं पाटलीपुत्र लोकसभा के स्वतंत्र प्रत्याशी डॉ. ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह एवं जदयू के पूर्व सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि श्री सिंह ने कहा कि हम अपने साथियों के साथ बिना स्वार्थ के कांग्रेस पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे। श्री सिंह के साथ सदस्यता लेने वालों में अजेश कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार, दीपक पासवान, राजीव कुमार, अजय कुमार,कमलेश सिंह, अशोक कुमार, अनिल कुमार, धीरू सिंह इत्यादि ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं को सुबोध कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, आनन्द माधव, धनंजय शर्मा, अश्विनी कुमार सिंह, वशी अहमद, सौरभ कुमार इत्यादि नेताओं ने स्वागत किया है। आशा व्यक्त की है कि इन नेताओं को पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।

You may have missed