जदयू का बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर बड़ा धमाका : मंगल पाल है बीपीएल लाभार्थी, देखें पूरा कागजात

पटना। कल रविवार से बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कालेज मैदान से बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरूआत करने वाले हैं। उनके यात्रा की शुरूआत से ठीक पहले शनिवार को जदयू ने एक बड़ा धमाका करते हुए उनके यात्रा में शामिल लग्जरी बस व बस के मालिक को लेकर खुलासा किया।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार व युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी की यात्रा सवाल उठाते हुए कहा कि 33 लाख रुपए का लग्जरी बस देने वाले मंगल पाल ने अब तक केवल एक बार आयकर रिटर्न दाखिल किया है। वर्ष 2018-19 में उसने अपनी पूरी आय को पांच लाख रुपए बताकर आयकर रिटर्न दाखिल किया और इतनी मंहगी बस खरीद ली। आश्चर्य की बात यह है कि पांच लाख रुपए का आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले मंगल का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है। पिछले महीने उसने बीपीएल कोटे के तहत जनवितरण प्रणाली की दुकान से चावल औैर गेहूं का उठाव भी किया है। मंगल पाल, पिता स्व. नेगी पाल, जाति गड़ेरी, मौजा हिदायतपुर, थाना नं. 168, खाता सं.-157, खेसरा-121 नाम से इंदिरा आवास किस्त भी जारी हुई थी। जिसके तहत उसने वर्ष 2001-02 के दौरान क्रमश: 10, 6, 2 और 2 हजार की राशि उठायी थी।


नीरज ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव अपनी यात्रा में मंगल पाल के नाम से निबंधित बस का अगर इस्तेमाल करेंगे तो कोई भी व्यक्ति उन पर मुकदमा कर सकता है। यह आईपीसी की धारा 420, 467 और 468 के तहत अपराध है। अगर मैैं गलत बोल रहा तो तेजस्वी मुझ पर मानहानि का मुकदमा करने को स्वतंत्र हैैं। नीरज ने आगे कहा कि मैैंने पूर्व में जब मंगल का मामला उठाया था तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि उनकी पार्टी के लोग इसका जबाव देंगे। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने जबाव दिया कि मंगल पाल ठेकेदारी करता है और अतिपिछड़ा वर्ग के इस व्यक्ति का टर्नओवर 70 लाख का है। पूरी तफ्तीश में पता चला कि मंगल के नाम पर जो जीएसटी नंबर लिया गया था उस पर राजधानी के एग्जवीशन रोड स्थित एक फ्लैट का पता है। वह फ्लैट राजद विधायक अनिरुद्ध यादव का है। जीएसटी शून्य दिखाकर उस नंबर को बंद कर दिया गया है। नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना पड़ेगा कि जिस लग्जरी बस से वह यात्रा करने वाले हैैं उसे किसके पैसे से खरीदा गया है। आर्थिक जालसाजी कर अति पिछड़ा वर्ग के गरीब का शोषण किया गया।


इस पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों ने बिहार के लिए कुछ किया नहीं। इस सरकार ने क्या किया? पांच लाइन का जवाब दे दे तो समझ जाएं। अगर तेजस्वी बिहार के युवाओं के लिए कोई कुछ करना चाहते हैं, तो इन्हें उनके चेहरे से अब डर लग रहा है। जो कहना हो, कहते रहें। तेजस्वी की यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।

You may have missed