December 24, 2024

जदयू का दिग्विजय पर पलटवार, कहा- एमपी के बाद अब बिहार को करना चाहते हैं बर्बाद, अपनी सलाह कांग्रेस को दें

पटना। बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की नीतीश कुमार से की गई अपील पर जदयू ने पलटवार किया है। जदयू ने कहा है कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार को भी बर्बाद करना चाहते हैं।
दिग्विजय सिंह का ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को नीतीश कुमार से कहा कि वे समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकजुट करने में मदद करें क्योंकि ऐसा करना ही महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ”भाजपा/संघ अमरबेल के समान हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं वह पेड़ सूख जाता है लेकिन वे खुद पनपती जाती हैं। नीतीश जी, लालू जी ने आपके साथ संघर्ष किया है, आंदोलनों मे जेल गए है। भाजपा/संघ की विचारधारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए। इस ‘अमरबेल’ रूपी भाजपा/संघ को बिहार में मत पनपाओ।”
जदयू का पलटवार
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर जदयू नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पहले ही मध्य प्रदेश को बर्बाद कर चुके हैं और अब वे बिहार को भी बर्बाद करना चाहते हैं। यह बेहतर होगा कि वह अपनी सलाह खुद को और कांग्रेस को दें। हमें इसकी जरूरत नहीं है। कांग्रेस पहले से ही डूब रही है, जो कोई भी उसके साथ जाएगा, उनके साथ वह डूब जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed