जदयू का तेजस्वी पर पोस्टर हमला- ‘बिहार में नीतीश बा, बूझल बबुआ’
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरूआत से ही असमंजस की स्थिति बनी रही। सुबह जहां महागठबंधन की बढ़त थी, वहीं 10 बजते-बजते रुझान एनडीए के पक्ष में आने लगे। एनडीए और महागठबंधन के बीच बढ़त का फासला बढ़ा तो भाजपा और जदयू के दफ्तरों का सन्नाटा खत्म हुआ और जश्न का दौर शुरू हो गया। लेकिन शाम होते-होते यह फासला फिर घटा और जश्न का दौर राजद दफ्तर और तेजस्वी के घर की तरफ शुरू हो गई। असमंजस की यह स्थिति अंत तक लगातार बनी रही। एनडीए और महागठबंधन के बीच बढ़त में छह-सात सीटों का फासला कभी घटता तो कभी बढ़ता रहा। इस बीच एनडीए को बढ़त का जश्न मना रही जदयू ने तेजस्वी पर पोस्टर हमला बोला है। पटना में जदयू कार्यालय में लगे इस पोस्टर पर विधानसभा चुनाव की शुरूआत में हिट हुए गाने, ‘बिहार में का बा…’ की तर्ज पर लिखा है- ‘बिहार में का बा…बिहार में नीतीश बा…बूझल बबुआ।’
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सुबह से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दोपहर में महागठबंधन से भाजपा और जदयू की बढ़त बढ़ी तो दोनों पाटिंर्यों के दफ्तरों पर जश्न मनने लगा। आतिशबाजी शुरू हो गई। मिठाइयां बंटने लगीं। इसी दौरान जदयू दफ्तर पर यह पोस्टर भी नजर आया, जिसमें बिना नाम लिए तेजस्वी पर तंज किया गया था।