February 7, 2025

चौहरमल जयंती पर हुई पूजा, किया गया माल्यार्पण

फुलवारी शरीफ। चौहरमल जयंती के अवसर पर फुलवारी शरीफ चौहरमल नगर में शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के तत्वावधान में सिर्फ माला पहनाकर एवं पुष्प चढ़ाकर बाबा की पूजा हुई। मेला समिति के अध्यक्ष भाई दिनेश पासवान ने फूलों की माला बाबा को पहनाये एवं मात्र कुछ सदस्यों द्वारा फूलों से पूजा किया गया। इनमें सदस्य रविन्द्र, शलेन्द्र, लाली, उमेश पासवान, राजेंद्र मंहथ, लल्लू, मनोज रविदास, डोमन आदि शामिल हुए। इस बार कोरोना को लेकर लगे देशव्यापी लॉक डाउन के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस आदि नहीं निकाला गया।

You may have missed