चुनावी तैयारी : मास्टर ट्रेनर ने महिलाओं को बताया, कोरोना से बचाव के साथ कैसे कराना है मतदान
पटना। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी हो गई है। चुनाव आयोग और राज्य सरकार के अधिकारी लगातार तय प्लान के अनुसार तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में महिलाओं को मतदान पदाधिकारी की ट्रेनिंग दी गई। हॉल में प्रवेश से लेकर बैठने तक, हर जगह कोरोना काल में बरती जाने वाली सावधानी दिखी। मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार ने महिलाओं को बताया कि कैसे मतदान कराना है। अपनी चुनावी ड्यूटी के दौरान किस तरह की सावधानी बरतनी है और कोरोना से बचाव के साथ कैसे काम करना है।
ट्रेनिंग के लिए पटना जिले के सरकारी स्कूलों की महिला शिक्षकों और अन्य सरकारी विभाग में काम करने वाली महिलाओं को बुलाया गया था। दो हजार से अधिक की क्षमता वाले हॉल में ट्रेनिंग के लिए करीब 550 महिलाएं आईं थी। हॉल में प्रवेश से पहले सभी महिलाओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। हॉल के अंदर महिलाओं को एक चेयर छोड़कर बैठाया गया। महिलाएं भी कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक दिखीं। अधिकतर महिलाएं पूरे समय चेहरे पर मास्क लगाए रही, हालांकि कुछ ऐसी भी महिलाएं थी, जिसने हॉल में बैठने के बाद मास्क उतार लिया था।