February 24, 2025

घोषणा पूर्व चल चुकी भारतीय रेल की अंतिम ट्रेन पहुंची कन्या कुमारी, मालगाड़ियों का परिचालन जारी

हाजीपुर। 21 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा के पूर्व प्रस्थान कर चुकी गाड़ी संख्या 15906 डिबू्रगढ़-कन्याकुमारी विवके एक्सप्रेस 25 मार्च को अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व 09.36 बजे कन्या कुमारी पहुंची। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के उद्देश्य से ट्रेन परिचालन स्थगित करने संबंधी निर्णय लेने से पूर्व प्रस्थान करने वाली भारतीय रेलवे की यह अंतिम ट्रेन है, जो अपने गंतव्य तक पहुंची। अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले यह ट्रेन देश के सुदूर उत्तर पूर्वी भाग से प्रारंभ होकर 4205 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए देश के दक्षिणी छोर पर पहुंची। श्री कुमार ने आगे बताया कि देश में आवश्यक सामानों की आपूर्ति अनवरत जारी रहे, इसके लिए मालगाड़ियों के सुचारू परिचालन के लिए हमारे रेलकर्मी चैबीसों घंटे कार्यरत हैं।

You may have missed